Mobile Ka Delete Photo Wapas Kaise Laye?
नमस्कार दोस्तो अगर आप भी करना चाहते हैं मोबाइल की फोटोस को Recover, अगर आपके भी मोबाइल में पुरानी फोटोस डिलीट है और आप उनको वापस लाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज के इस लेख में बताएंगे कि Mobile Ka Delete Photo Wapas Kaise Laye ?
अगर आपकी कोई सी भी पुराना फोटो आपके Phone से Delete हो गया है, पहले की आपके फोन की सारे Delete फोटो Recover करना चाहते है तो सही जगह आए हो आपकी पुरानी से पुरानी Photos आज ही वापस आ जाएगी, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Mobile Ka Delete Photo Wapas Kaise Laye ?
क्या Delete फोटो गैलरी में वापस आएगा?
हा आपका डिलीट फोटो गैलरी में वापस आ सकता है, अपने के delete फोटो वापस लाने के लिए बस आपको एक छोटा सा App डाउनलोड करना पड़ेगा, उसका नाम है Diskdigger और आपके पुराने से पुराने Delete Photos वापस आ जाएंगे, तो चलिए जानते है की Mobile Ka Delete Photo Wapas Kaise Laye ?
डिलीट फोटो वापस लाने के तरीके?
आपको मैं Android की डिलीट फोटो Recover करने के कई एप प्लेस्टोर पर मौजूद है, आप देख सकते है कुछ ऐप्स जैसे
- 1. EaseUS MobiSaver
- 2. Dr.Fone-Data & Photo Recovery
- 3. DiskDigger Photo Recovery
- 4. DiskDigger Pro File Recovery
- 5.UltData-Recover
इस में से एक 4 नंबर पर जो ऐप है उस ऐप को बाय करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे, बाकी जो ऐप्स है उनको डाउनलोड करने के लिए कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है बाकी फ्री ऐप है|
तो बात करते हैं कि आखिर फोटो रिकवर करने के लिए कौन सा ऐप यूज करना चाहिए, तो अभी मैं डिसकदिगर एप से फोटो रिकवर करके बताऊंगा आप भी एप्स है फोटो रिकवर कर सकते हैं|
- तो पहले आपको Playstore पर जाना है और Diskdigger सर्च करना है, और Diskdigger App डाउनलोड करना है |
- अब आपको app को ओपन कर है और Start Basic Photo Search पर क्लिक करो और permission अलाउ करो |
- अब स्कैनिंग होगा और आपके आमने सारे पुराने Delete Photos आयेंगे और उनको स्लेक्ट करना है |
- अब आपको Recover Botton पर क्लिक करना है,
- अब आपसे पूछे गए फोटो कहां save करना है आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करो और अपने मन चाहे file में Save कर दो |
ऐसा करके आप अपने मोबाइल के पुराने डिलीट Photos वापस ला सकते हो फ्री में, पुराने डिलीट फोटो वापस लाने का यह सबसे बढ़िया ऐप है, तो आप इस ऐप से पुरानी फोटोस वापस ला सकते हैं, अब आपको पता चल गया होगा की डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं|