Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye?
नमस्कार दोस्तों हाला की आप सभी को पता होगा कि आजकल लोगों के मोबाइल में अक्सर दो सिम रहती है, और दो सिम होने की वजह से 2 WhatsApp चलाने पढ़ते हैं तो अगर आप कोई दूसरा WhatsApp डाउनलोड करते हैं जैसे Gb WhatsApp तो आपकी Privacy को खतरा रहता है, तो अगर आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आज के इस पोस्ट में मैं आपको अच्छे से बताऊंगा कि Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye?
दो व्हाट्सएप बनाने के तरीके?
एक फोन में दो व्हाट्सएप बनाने के बहुत सारे तरीके हैं, PlayStore पर बहुत सारे App मौजूद है लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आपके फोन में दो व्हाट्सएप बिना कोई एप डाउनलोड करें हो सकता है|
स्टेप बाई स्टेप बताते हैं
- सबसे पहले मोबाइल आपको Mobile के सेटिंग में जाना है|
- अब App Cloner या Dual App सर्च करना है|
- अब आपने जो सर्च किया उसको ओपन करना है, और आपके सामने ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी|
- अब लिस्ट में से WhatsApp को सिलेक्ट करके Clone WhatsApp कर लेना और इंस्टॉल कर लेना है|
अगर आपके मोबाइल में दो सिम है और आप दो WhatsApp चलाना चाहते हैं, तो आप ऐसा करके अपने मोबाइल में दो WhatsApp चला सकते हैं, आपको पता होगा की GB WhatsApp से Privacy को खतरा रहता है, और अगर आपके Cloner Setting में WhatsApp नहीं मिलता है तो आप PlayStore पर जाकर WhatsApp Messenger और एक WhatsApp business दोनों मिल जायेगा आप दोनो डाउनलोड कर सकते हो|